(बहुविषय(कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान), बहुभाषिक(सभी भाषा) और ऑनलाइन & प्रिंट शोध पत्रिका)
1.प्रकाशन हेतु प्रस्तुत लेख पहले प्रकाशित नहीं होना चाहिए या वर्तमान में कहीं और प्रकाशन के लिए विचाराधीन नहीं होना चाहिए.
2.पूर्व में प्रकाशित आलेखों के पुनः प्रकाशन के मामले में पूर्व के प्रकाशक/संपादक की लिखित अनुमति आवश्यक है.
3.पत्रिका प्रकाशन के लिए संक्षिप्त लेख या संक्षिप्त नोट्स स्वीकार नहीं करती है.
4.आलेख मंगल या यूनिकोड में टाइप किया हुआ और सिर्फ वर्ड फाइल में स्वीकार किया जायेगा.
5. सभी लेख/रचना को सहकर्मी-समीक्षा प्रक्रिया ( डबल ब्लाइंड) से गुजरना होगा.
6.प्राप्त रचनाओं को प्रकाशित करने या न करने का अधिकार संपादक/संपादक मंडल के पास सुरक्षित है.
7.लेखकों को यह पुष्टि करनी चाहिए कि उन्होंने अपने सबमिट किए गए लेख की सामग्री को पढ़ और समझ लिया है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह स्वीकार्य और मानकों को पूरा करता है.
8.लेखकों को प्रकाशन हेतु रचना भेजने से पूर्व स्वयं भी प्रूफ की जाँच कर लेनी चाहिए.
9.ओपन-एक्सेस जर्नल के रूप में,लेखकों को अपने लेख प्रकाशित करने और कॉपीराइट बनाए रखने के लिए निर्धारित आर्टिकल प्रोसेसिंग चार्ज (एपीसी) (वर्तमान में रु.-1000/) का भुगतान करना होगा.
*इस अंक हेतु रचनाओं के प्रकाशन का आर्टिकल प्रोसेसिंग चार्ज (एपीसी) रु.-1000/ देय है.
*आलेख की सहकर्मी-समीक्षा/प्रकाशन समय : 3-5 दिन
* प्रकाशित आलेख का PDF और लिंक प्राप्ति समय : 3-5 दिन
10.लेखकों को पत्रिका के संपादकीय और प्रकाशन नीतियों से परिचित होना चाहिए.






Total Users : 3196
Total views : 7453